scriptकोरोना से रेलवे को रोजाना हो रहा करोड़ों का नुकसान | Daily loss of crores of rupees from Corona | Patrika News

कोरोना से रेलवे को रोजाना हो रहा करोड़ों का नुकसान

locationबीकानेरPublished: Mar 31, 2020 05:11:37 pm

Submitted by:

Ramesh Bissa

उत्तर पश्चिमी रेलवे में है चार मंडल, ट्रेनों का संचालन है बंद

Daily loss of crores of rupees from Corona

कोरोना से रेलवे को रोजाना हो रहा करोड़ों का नुकसान

बीकानेर.

कोरोना वायरस के बाद देशभर में चल रहे लॉक डाउन के चलते रेलवे को रोजाना करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान झेलना पड़ रहा है। सभी तरह की सवारी ट्रेनें १४ अप्रैल तक बंद है। अकेले उत्तर पश्चिमी रेलवे को बीते आठ दिनों में ४० करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। उत्तर पश्चिमी रेलवे के अधीन चार मंडल आते हैं। इनमें बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और अजमेर है। सभी मंडलों में मेल, एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का संचालन २२ मार्च से बंद पड़ा है। फिलहाल लॉक डाउन जारी है। ट्रेनों का संचालन बंद होने रेलवे के साथ ही स्टेशनों पर खान-पान, चाय, दूध, पुस्तकों सहित स्टॉल लगाने वालों को भी आर्थिक मार झेलने पड़ रही है।

रोजाना पांच करोड़ का नुकसान

उत्तर पश्चिमी रेलवे जयपुर के सूत्रों अनुसार वर्तमान में चारों मंडलों का मिलाकर रोजाना करीब पांच करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है। उत्तर पश्चिमी रेलवे में रोजाना करीब १५० पैसेंजर ट्रेनें, करीब १०० से अधिक मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन रोजाना होता है। इसके अलावा साप्ताहिक ट्रेनें भी है। मेले व एक्सप्रेस ट्रेनों में एक-दो कोच सामान वाहक भी होते है, जिनमें पार्सल बुक होने के बाद सामाना जाता है। बीकानेर से भी बड़ी मात्रा में ट्रेन के जरिए भुजिया, पापड़, साडिय़ां, खाद्य सामग्री सहित अन्य सामान बुकिंग के बाद जाता है। लेकिन फिलहाल सभी ट्रेनें बंद है। वहीं मालगाडिय़ों का संचालन हो रहा है। जो लंबी दूरी से आती-जाती है।

रोडवेज को रोजाना १५ लाख का

बीकानेर आगार से चलने वाली रोडवेज की बसें बंद होने से बीकानेर आगार को अब तक बीते आठ दिनों में लगभग सवा करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हो चुका है। बीकानेर आगार से १०३ बसों का संचालन होता है, इस लिहाज से १५ लाख रुपए रोजाना का नुकसान हो रहा है। फिलहाल १४ अप्रेल तक बसों का संचालन बंद है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो