रावी की सहायक नदी पर बनेगा बांध, राजस्थान की नहरों को मिलेगा अतिरिक्त पानी
बीकानेरPublished: Nov 13, 2022 12:54:59 pm
Bikaner News: साक्षात्कार केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत: बीबीएमबी में सदस्य चयन के नियम बने, अब राजस्थान को मिलेगा प्रतिनिधित्व


रावी की सहायक नदी पर बनेगा बांध, राजस्थान की नहरों को मिलेगा अतिरिक्त पानी
बीकानेर. केन्द्र सरकार ने रावी की सहायक नदी "उज" के पानी को उपयोग में लेने के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया है। इससे दो बिलियन क्यूबिक मीटर पानी बचेगा। यह राजस्थान को भी नहरों के माध्यम से सिंचाई और पेयजल की जरूरतों के लिए मिलेगा। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने शनिवार को राजस्थान पत्रिका से विशेष बातचीत में यह जानकारी दी। दरअसल, रावी, व्यास और सतलुज नदी का पानी प्रदेश की गंगनहर, भाखड़ा और इंदिरा गांधी नहर परियोजना के माध्यम से प्रदेश के 13 जिलों को पेयजल और सिंचाई के लिए मिलता है। सहायक नदियों का कुछ पानी व्यर्थ बह जाता है।