scriptDates of teachers' conferences also changed, now held on 27th 28th | अब शिक्षक सम्मेलनों की भी तिथियां बदली, 27 व 28 सितंबर को होंगे | Patrika News

अब शिक्षक सम्मेलनों की भी तिथियां बदली, 27 व 28 सितंबर को होंगे

locationबीकानेरPublished: Sep 22, 2022 01:36:00 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

bikaner education news: खेलकूद प्रतियोगिताएं, शिक्षक खेलकूद, दीपावली , द्वितीय परख, प्री डीएलएड आदि होने से इन सम्मेलनों के लिए तारीखें उपलब्ध नहीं हो रही थी

अब शिक्षक सम्मेलनों की भी तिथियां बदली,  27 व 28 सितंबर को होंगे
अब शिक्षक सम्मेलनों की भी तिथियां बदली, 27 व 28 सितंबर को होंगे
बीकानेर.

राजीव गांधी जिला ग्रामीण ओलंपिक की तिथियां बदलने के बाद अब जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलनों की तिथियां भी बदल गई है। 23 व 24 सितंबर को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन अब निर्धारित तिथि से दो दिन बाद 27 व 28 सितंबर को आयोजित किए जाएंगे। शिविरा पंचाग में जिला शैक्षिक सम्मेलन 23,24 सितंबर को निर्धारित थे। इन सम्मेलनों को दी दिन आज खिसकाने के पीछे विधानसभा सत्र में जन प्रतिनिधियों के व्यस्त होने से सम्मेलनों में नहीं पहुंच पाना बताया जाता है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.