scriptdeath by falling in the canal | नहर में गिरने से युवक की मौत, 35 किलोमीटर दूर मिला शव | Patrika News

नहर में गिरने से युवक की मौत, 35 किलोमीटर दूर मिला शव

locationबीकानेरPublished: Aug 23, 2023 01:30:38 am

Submitted by:

Hari Singh

24 घंटे के बाद पुरानी मंडी घड़साना के पास मिला शव

नहर में गिरने से युवक की मौत, 35 किलोमीटर दूर मिला शव
नहर में गिरने से युवक की मौत, 35 किलोमीटर दूर मिला शव

अनूपगढ़ . लूणिया. क्षेत्र के गांव 4 एलएम के पास सोमवार शाम लगभग पांच 5 बजे इंदिरा गांधी नहर परियोजना की अनूपगढ़ शाखा में गिरे युवक की मौत हो गई। युवक का शव मंगलवार शाम लगभग 5 बजे पुरानी मंडी घड़साना में नहर की पुलिया के पास मिला। युवक के नहर में गिरने के बाद ग्रामीणों एवं गोताखोरों की मदद से लगातार युवक की तलाश की जा रही थी, लेकिन जैसे-जैसे समय बीता युवक के जिंदा मिलने की आस खत्म हो चुकी थी। आशंका के अनुसार शाम लगभग 5 बजे युवक की तलाश में जुटे ग्रामीणों को पुरानी मंडी घड़साना से गुजर रही नहर में पुल के पास युवक का शव दिखाई दिया। ग्रामीणों की मदद से युवक को नहर से निकाल कर घड़साना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को शव सौंपा जाएगा। ग्राम पंचायत सरंपच एलसी डाबला ने बताया कि सोमवार शाम को युवक अमरचंद पुत्र मीरा राम रिश्तेदारी में भाई के साथ खेत में काम करने के बाद अपने घर जा रहा था। पानी पीने के लिए नहर के पास झुका तो उसका पैर फिसल गया। उसके भाई ने इस घटना की सूचना उसके घर जाकर दी। जिसके बाद से युवक की तलाश के ग्रामीण नहर में उतर गए। देर रात तक युवक के नहीं मिलने पर गोताखोर बुलाए गए। इसके बावजूद अमरचंद के नहीं मिलने पर तीन स्थानों पर अलग-अलग टोलियों में गोताखोर लगाए। सरंपच ने बताया कि करीब 24 घंटे गुजर जाने के बाद पुरानी मंडी घड़साना के पास घटना स्थ्ल से 32 किलोमीटर दूर अमरचंद का शव मिल गया है। सरपंच ने बताया कि अमरचंद के परिजनों को सूचना दे दी गई हैं। घड़साना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.