scriptदुखद : करंट बन गया काल | Death due to current graft | Patrika News

दुखद : करंट बन गया काल

locationबीकानेरPublished: May 24, 2019 10:46:22 am

Submitted by:

Jaibhagwan Upadhyay

बीकानेर. नोखा. हाइटेंशन लाइन की चपेट में आया चारे से भरा ट्रक

Death due to current graft

करंट की चपेट में आने से एक की मौत

बीकानेर. नोखा. नोखा क्षेत्र में बिजली के झूलते तारों से हो रहे हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। कुछ दिन पहले चरकड़ा में बिजली के तार टूटने से एक व्यक्ति की मौत हुई थी।गुरुवार को सोमलसर गांव में चारे से भरा एक ट्रक बिजली की ३३ केवी लाइन की चपेट में आ गया। हादसे में ट्रक में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक में आग लगने की सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
नोखा थाने के हैड कांस्टेबल तुलसीराम ने बताया कि दुर्गाराम जाट के खेत में चारे से भरा ट्रक खाली होना था। यह ट्रक रास्ते में मैया नाड़ी के पास बिजली लाइन की चपेट में आ गया और ट्रक में करंट दौडऩे से आग लग गई। ट्रक में सवार बम्बलू निवासी शंकरनाथ (३५) पुत्र रामूनाथ की मौत हो गई। वहीं सोमलसर निवासी दुर्गाराम (६०) पुत्र नारायण राम जाट घायल हो गया। ट्रक में आग लगते ही चालक मंसूरी निवासी कानाराम गाड़ी से छलांग लगाकर जान बचाई। पुलिस ने मृतक शंकरनाथ के शव को नोखा के मांगीलाल बागड़ी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। घायल किसान दुर्गाराम को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बीकानेर रेफर कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो