scriptdecision to close the market | खाजूवाला को अनूपगढ़ जिले में शामिल किया तो बाजार अनि​श्चितकाल तक रहेगा बंद | Patrika News

खाजूवाला को अनूपगढ़ जिले में शामिल किया तो बाजार अनि​श्चितकाल तक रहेगा बंद

locationबीकानेरPublished: Aug 08, 2023 12:59:39 am

Submitted by:

Hari Singh

व्यापारियों सहित विभिन्न संगठनों ने जताया रोष, बाजार बन्द करने का निर्णय

खाजूवाला को अनूपगढ़ जिले में शामिल किया तो बाजार अनि​श्चितकाल तक रहेगा बंद
खाजूवाला को अनूपगढ़ जिले में शामिल किया तो बाजार अनि​श्चितकाल तक रहेगा बंद

खाजूवाला. खाजूवाला उपखण्ड क्षेत्र को अनूपगढ़ जिले में शामिल करने के विरोध में सोमवार को मंडी का बाजार बन्द रहा। व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बन्द रखकर विरोध प्रदर्शन किया। बाजार में रैली के रूप में जुलूस निकाल कर मुख्य चौराहे पर बैठ गए। इससे कुछ समय तक यातायात व्यवस्था ठप हो गई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.