scriptदर्शनार्थ आने वालों पर रोक लगाने की मांग पर प्रदर्शन | Demonstration demanding ban on visitors | Patrika News

दर्शनार्थ आने वालों पर रोक लगाने की मांग पर प्रदर्शन

locationबीकानेरPublished: Jul 09, 2020 07:45:29 am

Submitted by:

Jai Prakash Gahlot

यहां दिनभर गोठ का कार्यक्रम चलता है। इससे संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है।

दर्शनार्थ आने वालों पर रोक लगाने की मांग पर प्रदर्शन

दर्शनार्थ आने वालों पर रोक लगाने की मांग पर प्रदर्शन

बीकानेर/नाल। जिले में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को लेकर गांवों में अब लोग जागरूक होने लगे हैं। कोडमदेशर में शहरी लोगों के भैरुंनाथ के दर्शनार्थ आने पर लोगों ने आक्रोश जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि शहरी क्षेत्र से लोग यहां दर्शनार्थ करने आ रहे हैं, जिससे बेवजह भीड़ एकत्रित होती है। यहां दिनभर गोठ का कार्यक्रम चलता है। इससे संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है।

बुधवार को कोडमदेसर भैरुंनाथ मन्दिर के निवासीयों ने मन्दिर के आगे खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला प्रशासन से मन्दिर मेंं दर्शनाथियों के आने पर रोक लगाने की मांग की। गजनेर सरपंच जेठाराम कुम्हार ने बताया कि बीकानेर में जिस तरह से कोरोना संक्रमण फैल रहा है उसको देखते हुए अब ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया है कि बीकानेर से औऱ आसपास के क्षेत्रों से आने वाले सैकड़ो यात्रियों से संक्रमण फैलने का डर है। रोज कोडमदेसर भैरुंनाथ मंदिर में सैकड़ो की संख्या में आते है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि कोडमदेसर आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगाया जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो