scriptयहां पैर पसार रहा डेंगू, नौ रोगी मिलने से चिकित्सा विभाग में मची खलबली | Dengue patient | Patrika News

यहां पैर पसार रहा डेंगू, नौ रोगी मिलने से चिकित्सा विभाग में मची खलबली

locationबीकानेरPublished: Oct 13, 2018 11:11:32 am

नोखा. नोखा क्षेत्र में डेंगू के नौ रोगी मिलने के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मोटे तोर पर अभी तक नोखा शहर में छह व ग्रामीण क्षेत्र में तीन डेंगू रोगी मिलने की पुष्टि हो चुकी है। इन डेंगू रोगियों का इलाज भी शुरु करा दिया गया हैं। वहीं इन दिनों बागड़ी अस्पताल में भी निरंतर बुखार के रोगियों की संख्या बढ़ रही है।

Dengue patient

Dengue patient


नोखा. नोखा क्षेत्र में डेंगू के नौ रोगी मिलने के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मोटे तोर पर अभी तक नोखा शहर में छह व ग्रामीण क्षेत्र में तीन डेंगू रोगी मिलने की पुष्टि हो चुकी है। इन डेंगू रोगियों का इलाज भी शुरु करा दिया गया हैं। वहीं इन दिनों बागड़ी अस्पताल में भी निरंतर बुखार के रोगियों की संख्या बढ़ रही है।
अस्पताल में ओपीडी व जांच केंद्र पर मरीजों की भीड़ देखने को मिल रही है। डेंगू के प्रकोप के चलते अस्पताल में रोजाना ३५ से ४० मरीजों की जांचें भी कराई जा रही हैं। इसमें डेंगू के संभावित लक्षण के कुछ रोगी भी सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को जांच के दौरान भी नोखा शहर की एक बच्ची में डेंगू के संभावित लक्षण पाए जाने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इलाज शुरू कराया
ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. श्याम बजाज ने बताया कि अभी तक नोखा क्षेत्र में नौ डेंगू रोगी पाए गए हैं, इसमें नोखा शहर में पंकज, आशा देवी, विमला, राजकुमार, नरेंद्र देव, कौशल्या, पंकज, पवन व बंधाला की राजू देवी, चरकड़ा का रेवंतराम और कुरजड़ी का ओमप्रकाश शामिल हैं। इन डेंगू रोगियों का इलाज शुरु कराया गया है।
छह टीमें गठित
नोखा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को नोखा ब्लॉक के सभी चिकित्सा कर्मियों की बैठक हुई। इसमें सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा मौसमी बीमारियों की रोकथाम व नियंत्रण पर चर्चा कर दिशा-निर्देश भी जारी किए। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. श्याम बजाज ने बताया कि डेंगू के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। डेंगू की रोकथाम के लिए छह टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें सोमवार से शहर के ३५ वार्डों में जाकर एकसाथ स्क्रीनिंग करेंगी और आमजन को कई तरह की जानकारियां देंगी। बैठक में ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर दिनेश ने विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारी व प्रसाविकाएं उपस्थित थी।
ऐसे फैलता है डेंगू
डॉक्टरों के मुताबिक डेंगू मादा एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से होता है। इन मच्छरों के शरीर पर चीते जैसी धारियां होती हैं। ये मच्छर खासकर सुबह काटते हैं। डेंगू जुलाई से अक्टूबर में ज्यादा फैलता है। इस मौसम में मच्छरों के पनपने के लिए अनुकूल परिस्थितियां होती हैं। डेंगू मच्छर के काटने से तेज बुखार आता है, इसका समय पर इलाज नहीं होने से मरीज की जान तक चली जाती है।
इसका रखें ध्यान
डॉ. बजाज ने बताया कि डेंगू का मादा मच्छर साफ ठहरे हुए पानी में पनपता है। घरों के अंदर खुली पानी की कुंडी, पाळसियां, पुराने टायर, मटकी, कूलर, फ्रीज के पीछे ट्रे के पानी में अंडे देता है। बाद में वहां से पूर्ण मच्छर बनकर उड़ता है और काटने से तेज बुखार आता है। डेंगू चिकनगुनिया व जीका एडिस एजिप्टी मच्छर के काटने से ही फैलता है। बुखार आने पर तुरंत अस्पताल में मरीज का इलाज कराएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो