scriptघने कोहरे ने रोकी ट्रेन की रफ्तार, यात्री परेशान | Dense fog prevents train speed passengers trouble | Patrika News

घने कोहरे ने रोकी ट्रेन की रफ्तार, यात्री परेशान

locationबीकानेरPublished: Nov 14, 2017 12:11:33 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

घने कोहरे के कारण रेलवे की समय सारिणी गड़बड़ाने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

jabalpur Jn IRCTC Indian Railway Time Table and Train Running Status,jabalpur Jn ,Indian Railway,IRCTC,Online Ticket Booking ,Railway Time Table ,Train Running Status,Indian Railway Time Table,train schedule indian railway time table chart download 18 november,Indian Railway Ministry,Indian railway stations,Indian Railway Catering and Tourism Corporation,Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC),indian railway news train,Indian railway news,Jabalpur railway station,Manikpur Junction,

jabalpur Jn IRCTC Indian Railway Time Table and Train Running Status

महाजन. घने कोहरे के कारण रेलवे की समय सारिणी गड़बड़ाने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महाजन से गुजरने वाली सभी रेलगाडिय़ां निर्धारित समय से कई घण्टे देरी से पहुंच रही है। रेलवे स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 7 बजे पहुंचने वाली सूरतगढ़-जयपुर पैसेंजर रेलगाड़ी एक घंटा देरी से पहुंची।
सुबह करीब सवा आठ बजे आने वाली कालका-बाड़मेर एक्सपे्रस रेलगाड़ी भी अपने निर्धारित समय से करीब 5 घण्टा देरी से दोपहर एक बजकर 25 मिनट पर यहां पहुंची। सुबह 11 बजे आने वाली सरायरोहिला सुपरफास्ट रेलगाड़ी भी तीन घण्टे की देरी से दोपहर 2 बजे यहां आई। कोहरे का सर्वाधिक कहर लालगढ़ से असम के बीच चलने वाली अवध-असम एक्सप्रेस रेलगाड़ी पर पड़ा है।
रविवार रात सवा नौे बजे यहां पहुंचने वाली यह रेलगाड़ी करीब २० घण्टे की देरी से सोमवार सायं पांच बजे महाजन पहुंची। इससे सूरतगढ़, बीकानेर , लूणकरनसर प्रतिदिन अपडाऊन करने वाले कर्मचारियों व अन्य लोगों को परेशानी हो रही है।
प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में 81 रोगी लाभान्वित
बीकानेर. गंगाशहर स्थित राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र के तत्वावधान में चल रहे योग शिक्षा शिविर का संपन्न हो गया। शिविर में जल नेती, सुत्र नेती, मढ़ स्नान, टफ स्नान, मिट्टी पटी, योग आसन, प्राणायम से उपचार किया गया व प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा होती है।
मंत्री बनवारी शर्मा ने बताया कि शिविर में 81 लोगों ने निरंतर उपचार लेकर दमा, मोटापा, माइग्रेन एवं पेट की बीमारियों का उपचार किया गया। शांति मुनि ने बताया कि आहार-विहार की हमारी संस्कृति से ही स्वास्थ्य लाभ संभव है।
महापौर नारायण चौपड़ा ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा पाश्चात्य चिकित्सा पद्धतियों के नुकसानों से बचाते हुए स्वस्थ रखती है। कार्यक्रम में जानकी नारायण श्रीमाली, महावीर प्रसाद शर्मा, भगवान अग्रवाल ने विचार रखे। इस मौके पर धर्मचंद सोनी, सरदार प्रेमसिंह का अतिथियों ने सम्मान किया। हनुमान चांडक ने आभार जताया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो