बीकानेर

आधी राशि जमा कराएं तो नहीं कटेगा कनेक्शन

पांच लाख रुपए से अधिक बकाया वाले उपभोक्ता 30 नवंबर तक 50 प्रतिशत राशि जमा करवा सकते हैं, बाकी राशि बाद में जमा हो सकेगी।

बीकानेरNov 21, 2017 / 12:53 pm

अनुश्री जोशी

बिजली बिलों के लाखों रुपए बकाया हैं, तो कृषि उपभोक्ता आधी राशि जमा करवा कर कनेक्शन कटने से बच सकते हैं। पांच लाख रुपए से अधिक बकाया वाले उपभोक्ता 30 नवंबर तक 50 प्रतिशत राशि जमा करवा सकते हैं, बाकी राशि बाद में जमा हो सकेगी।
 

जोधपुर डिस्कॉम के संभागीय मुख्य अभियंता प्रेमजीत धोबी सोमवार को नोखा तहसील के गांवों में पहुंचे व काश्तकारों से मिलकर यह आश्वासन दिया। जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल के पांच लाख रुपए से अधिक बकाया हैं, उनके ट्रांसफार्मर उतारे जा रहे व कनेक्शन काटे जा रहे हैं। विद्युत निगम ऐसे उपभोक्ताओं को आधी राशि जमा कराने का प्रलोभन दे रहा है।
 

उतारे सात ट्रांसफार्मर
बिजली बिलों की बकाया राशि वसूली की कार्रवाई के दौरान सोमवार को विद्युत निगम की टीम ने सात ट्रांसफार्मर उतारे। टीम ने नोखा में दो, देशनोक में एक, डूंगरगढ़ में चार ट्रांसफार्मर उतारें है।
 

लोड बढ़ाने पर भी सहमति
मुख्य अभियंता नोखा तहसील के काकड़ा व मुकाम गांवा पहुंचे, वहां उन्होंने काश्तकारों को बकाया राशि जमा कराने के लिए समझाया। साथ ही 30 नवंबर तक पांच की बजाय ढाई लाख रुपए जमा कराने पर कनेक्शन नहीं काटने का आश्वासन दिया। इन गांवों में दो करोड़ रुपए बिलों के बकाया हैं। उन्होंने कहा कि बिजली छीजत, चोरी रोकने व वसूली के लिए गांवों में दस्तक दे रहे हैं। काश्तकारों की सहमति से लोड भी बढ़ाया जा रहा है।
 

जिला प्रमुख सींवर ने सुने ग्रामीणों के अभाव अभियोग
जिला प्रमुख आपके द्वार कार्यक्रम
जिला प्रमुख ने सुशीला सींवर ने जिला प्रमुख आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सोमवार को खोखराणा पंचायत मुख्यालय का दौराकर ग्रामीणों के अभाव-अभियोग सुने। यहां अटल सेवा केन्द्र पर जन सुनवाई में बीरमाना के ग्रामीणों ने अवगत करवाया कि गांव में २५ घरों में शौचालय बनने के बावजूद भुगतान नहीं हो पाया है।
 

प्रधानमंत्री आवास योजना में खोखराणा पंचायत की सर्वे सूची में खोखराणा व बीरमाना गांव नहीं है। जबकि बीरमाना गांव में सभी लोग अनुसूचित जाति के है। इस पर जिला प्रमुख ने गंभीरता से काम करवाने का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों ने कोलाणा बास स्कूल में कमरे बनवाने, पशु खैली बनवाने,
 

उदेशियां से खोखराणा आने वाली जलापूर्ति पाइप लाइन को गहरी बिछवाने समेत पेयजल किल्लत की समस्या से अवगत करवाया गया। दौरे में जिला प्रमुख ने खोखराणा में जल स्वावलम्बन योजना में तलाई निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
 

इस मौके पर अधिशासी अभियंता यशपाल पूनियां, सरपंच सुमन देवी गोदारा, जलग्रहण कमेटी सचिव भंवरलाल गोदारा, युवक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकृष्ण सींवर, विजय गोदारा, ग्रामसेवक किसनलाल बिश्नोई समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे।

Home / Bikaner / आधी राशि जमा कराएं तो नहीं कटेगा कनेक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.