scriptपानी पर संवाद, कथा मोरध्वज की प्रतुति | Dialogue on water, the story of the legend Mordhwaj | Patrika News

पानी पर संवाद, कथा मोरध्वज की प्रतुति

locationबीकानेरPublished: Jan 19, 2021 10:29:37 am

Submitted by:

Vimal

बीकानेर थिएटर आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल

पानी पर संवाद, कथा मोरध्वज की प्रतुति

पानी पर संवाद, कथा मोरध्वज की प्रतुति

बीकानेर. बीकानेर कला, संस्कृति एवं थिएटर फेस्टिवल के चौथे दिन सोमवार को “राजस्थान में जल सरंक्षण की प्रज्ञा” पर संवाद का आयोजन हुआ। वक्ताओंं ने राजस्थान में जल सरंक्षण के पारम्परिक ज्ञान पर चर्चा । ऑनलाइन संवाद में डॉ. बृजरतन जोशी, नीरज दोशी, कृष्णा शेखावत ने जल सरंक्षण से जुड़़े मुद्दों पर चर्चा की.

फेस्टिवल से जुड़े नवल किशोर व्यास फेस्टिवल में राजस्थान की लुप्त होती गायन परंपरा “लावणी” की प्रस्तुति के तहत मोरध्वज की कथा की प्रस्तुति हुई। कलाकार चतुर्भुज ने मोरध्वज की कथा का तम्बूरे पर संगीतमय वाचन किया। बीकानेर के लोक कलाकारों की ओर से नगाड़ा वादन की प्रस्तुति दी गई। नगाड़ों पर राहुल मारु, श्रीकुंज बिस्सा, विशाल एवं अक्षय पुरोहित ने संगत दी। कथाकार चरण सिंह ‘पथिक’ की कृति “दो बहनें” पर फिल्मकार गजेंद्र श्रोत्रिय ने चर्चा की।

कार्यक्रम में लोक गायक मार्कण्डेय रंगा ने राजस्थानी लोक गीतों की प्रस्तुति दी। फेस्टिवल में मंगलवार दोपहर 1 बजे कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ बी डी कल्ला धरणीधर रंगमंच में फेस्टिवल में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को सम्मानित करेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो