बेकाबू ट्रेलर डिवाइडर से टकराकर पलटा
खारा. राजमार्ग -62 पर बिछवाल के पास एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गया। जिससे ट्रेलर में भरी इंटे सड़क पर बिखर गई। हालांकि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई तथा चालक भी सुरक्षित है। खारा टोल आरपीओ राकेश गर्वा ने बताया कि शनिवार सुबह करिब चार बजे एक ट्रेलर सूरतगढ़ की तरफ से बीकानेर जा रहा था। तभी राजमार्ग पर बिछवाल के पास जयपुर बाईपास पर चालक को नींद की झपकी आने से ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। जिससे टेलर में भरी इंटे सड़क पर बिखर गई। मौके पर पहूंचे खारा टोल कर्मचारियों ने क्रेन की सहायता से वाहन को हटाकर हाइवे सुचारु किया। हालांकि सड़क पर बिखरी ईंटो को 12 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं हटाया जा सका। सड़क पर बिखरी ईंटो को हटाते-हटाते रात के आठ बज गए फिर भी राजमार्ग पूरी तरह से खाली नहीं हुआ। इससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
खारा. राजमार्ग -62 पर बिछवाल के पास एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गया। जिससे ट्रेलर में भरी इंटे सड़क पर बिखर गई। हालांकि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई तथा चालक भी सुरक्षित है। खारा टोल आरपीओ राकेश गर्वा ने बताया कि शनिवार सुबह करिब चार बजे एक ट्रेलर सूरतगढ़ की तरफ से बीकानेर जा रहा था। तभी राजमार्ग पर बिछवाल के पास जयपुर बाईपास पर चालक को नींद की झपकी आने से ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। जिससे टेलर में भरी इंटे सड़क पर बिखर गई। मौके पर पहूंचे खारा टोल कर्मचारियों ने क्रेन की सहायता से वाहन को हटाकर हाइवे सुचारु किया। हालांकि सड़क पर बिखरी ईंटो को 12 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं हटाया जा सका। सड़क पर बिखरी ईंटो को हटाते-हटाते रात के आठ बज गए फिर भी राजमार्ग पूरी तरह से खाली नहीं हुआ। इससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।