करंट की चपेट में आने से दो जने घायल
छतरगढ़. कस्बे के 132 जीएसएस के अधीन खारवाली में विद्युत निगम की अनदेखी व ठेकेदार कर्मचारी की लापरवाही के चलते गुरुवार रात को चक दो आरएएम की एक ढाणी की बिजली लाइन में बिना सूचना विद्युत प्रवाह करने पर दो जने करंट की चपेट आने से घायल हो गए। इसकी सूचना समाजसेवी नानकराम ज्याणी ने आरएलपी तहसील अध्यक्ष रामकुमार सियाग व प्रदेश मंत्री विजयपाल बेनीवाल दी तो बेनीवाल के नेतृत्व में किसानों ने करंट की चपेट आए दो व्यक्तियों को आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर छतरगढ़ विद्युत निगम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया औ विभाग की अनदेखी पर विरोध दर्ज कराया। साथ ही एक जने को जीएसएस पर अस्थायी कर्मचारी तौर पर नौकरी देने की मांग को लेकर विभाग के अधिकारियों समक्ष अड़ गए। इसकी जानकारी मिलने पर छतरगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची। प्रदेश मंत्री बेनीवाल ने विभाग व संबंधित विभागीय ठेकेदार पर लापरवाही करने का आरोप लगाया और खारवाली फिल्टर ठेकेदार कर्मचारी अब्दुल को तुरंत प्रभाव से हटाने की भी बात कही।