scriptdirector of education bikaner Kanaram | कानाराम होंगे शिक्षा निदेशक | Patrika News

कानाराम होंगे शिक्षा निदेशक

locationबीकानेरPublished: Jun 02, 2023 08:29:10 am

Submitted by:

Atul Acharya

इससे पहले भी वह इस पद पर रह चुके है।

कानाराम होंगे शिक्षा निदेशक
कानाराम होंगे शिक्षा निदेशक

कानाराम को एक बार फिर से शिक्षा निदेशक बनाया गया है। इससे पहले भी वह इस पद पर रह चुके है। करीब एक साल पहले ही उनका तबादला जयपुर किया गया था। उनकी जगह गौरव अग्रवाल को निदेशक बनाया गया था। लेकिन अग्रवाल के एपीओ होने के कारण वापस कानाराम को निदेशक का कार्य भार सौंपा गया है। इससे पहले शिक्षा निदेशक के तीन दिनों से रिक्त पद पर दो अधिकारियों को निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था। इस संबंध में स्कूल शिक्षा से शासन सचिव नवीन जैन ने बुधवार को ही आदेश जारी किए थे। इसमें अतिरिक्त निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) रचना भाटिया को शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) तथा अतिरिक्त निदेशक अशोक कुमार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था। निदेशक गौरव अग्रवाल को एपीओ करने के कारण तीन दिनों से निदेशक का पद रिक्त चल रहा था। हालंकि शुक्रवार सुबह जारी आदेश के बाद कानाराम को एक बार फिर से शिक्षा निदेशक बनाया गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.