scriptछह प्रार्थना पत्रों का निस्तारण,  20 . 85 लाख का प्रतिकर स्वीकृत | Disposal of six applications, 20. 85 lakh compensation approved | Patrika News

छह प्रार्थना पत्रों का निस्तारण,  20 . 85 लाख का प्रतिकर स्वीकृत

locationबीकानेरPublished: Mar 06, 2021 02:56:14 pm

Submitted by:

Vimal

निशुल्क विधिक सहायता के लिए 14 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण

छह प्रार्थना पत्रों का निस्तारण,  20 . 85 लाख का प्रतिकर स्वीकृत

छह प्रार्थना पत्रों का निस्तारण,  20 . 85 लाख का प्रतिकर स्वीकृत

बीकानेर. जिला विधिक प्राधिकरण की बैठक शुक्रवार को जिला एवं सेशन न्यायाधीश मदन लाल भाटी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुसार बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर की ओर से पीडि़त प्रतिकर स्कीम 2011 के तहत 08 प्रार्थना पत्रों में 06 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। जिनमें हत्या, पोक्सो के प्रकरण शामिल थे।

इन प्रकरणों में कुल प्रतिकर राशि 20 लाख 85 हजार रुपए स्वीकृत की गई। निशुल्क विधिक सहायता के लिए 14 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। जिसमें पात्र व्यक्ति को निशुल्क विधिक सहायता के लिए अधिवक्ता उपलब्ध करवाया गया। साथ ही अण्डर ट्राईल रिव्यू कमेटी बैठक भी आयोजित की गई।


बैठक में राजेन्द्र शर्मा पारिवारिक न्यायाधीश संख्या दो, आशा कुमारी पारिवारिक न्यायाधीश संख्या तीन, शंकर लाल गुप्ता न्यायाधीश मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण, ओम प्रकाश नायक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, लोक अभियोजक कमल नारायण पुरोहित, बार अध्यक्ष अजय कुमार पुरोहित, परमजीत सिद्धू अधीक्षक केन्द्रीय कारागृह बैठक में उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो