गत माह ही हुई है पदोन्नति
जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग में गत माह डीपीसी की बैठक में राज्य में 131 प्राचार्यों को जिला शिक्षा अधिकारी पद पर पदोन्नति दी गई थी। इसके बाद ये अधिकारी बार-बार शिक्षा निदेशालय से पदस्थापन का इंतजार करते रहे लेकिन उन्हें जिले आवंटित नहीं किए गए थे। उन्हें यह कह दिया गया कि जहां एवं जिस स्कूल में हो, वहां ही डीईआे के पद पर कार्य भार ग्रहण कर लिया जाए। इस आदेश के बाद प्राचार्यों ने अपने स्कूलों में ही जिला शिक्षा अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया और इसकी सूचना शिक्षा निदेशालय को भेज दी गई।
पद है जिला शिक्षा अधिकारी का, करा रहे पांचवीं-आठवी की परीक्षा
अब इन 131 प्राचार्यों को वेतन जिला शिक्षा अधिकारी के पद का मिल रहा है। जबकि उनके पास इस समय अपने ही स्कूलों में पांचवीं और आठवीं की परीक्षा कराने का काम रह गया है। जबकि जिला शिक्षा अधिकारी का काम पूरे जिले की शिक्षण व्यवस्था को संभालना और सरकार के आदेशों की क्रियान्विती कराना है। सूत्रों ने बताया कि तीन मार्च को डीपीसी हुई थी और एक माह से अधिक समय हाे गया है, पदस्थापन नहीं दिया गया है।