जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
जिला पुलिस अधीक्षक कृष्णिया भी रहे साथ

बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बीकानेर पंचायत समिति क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर, मतदान केन्द्रों में आधाभूत सुविधाओं के बारे में मौजूद निर्वाचक पंजीयक अधिकारी मीनू वर्मा और संबंधित बीएलओ से जानकारी ली।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद कृष्णिया के साथ ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत राज चुनाव के मद््देनजर बीकानेर पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव को लेकर गाढ़वाला, सींथल, मूण्डसर और नापासर की राजकीय उच्च माध्यामिक विद्यालयों में बने मतदान केन्द्रों में भौतिक सुविधाओं और मतदाताओं की संख्यां के बारे में बीएलओ से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने हालही में सम्पन्न हुए सरपंच के चुनाव के दौरान मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की गतिविधियों और कानून व्यवस्था के माहौल के बारे में फीड बैक लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने सभी बीएलओं को निर्देश दिए कि द्वितीय चरण के मतदान के दिन मतदान केन्द्रों मेें पोलिंग पार्टियों के सभी सुविधाए सुलभ करवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियां 26 नवम्बर को मतदान केन्द्रों पर पहुंच जायेगी। अतः आवश्यक संसाधन की व्यवस्था आज ही कर ली जाए। उन्हांेने निर्देश दिए कि मतदान केन्द्रों पर अनावश्यक भीड़ ना हो, बिना मास्क के वोट कास्ट ना हो यह सुनिश्चत करवाया जाए। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना स्वयं करते हुए मतदाताओं से भी पालना करवाई जाए। जिला पुलिस अधीक्षक कृष्णियां ने सीओ ग्रामीण पवन भदौरिया को निर्देश दिए कि द्वितीय चरण के मतदान के दौरान मतदान केन्द्रों पर भीड़-भाड़ ना हो तथा अभिकर्ता अपने काउन्टर मतदान केन्द्र के बाहर निर्धारित दूरी पर लगाए, यह सुनिश्ेिचत करवाया जाए। उन्होंने पूर्व के चुनावों में उक्त गांवों में कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। दौरे में निर्वाचक पंजीयन अधिकारी बीकानेर मीनू वर्मा, नायब तहसीलदार (चुनाव) लक्ष्मीचंद आदि साथ रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Bikaner News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज