ऑपरेशन रद्द
अस्पताल में कार्यरत निश्चेतन चिकित्सक को कार्यमुक्त करने का असर ऑपरेशन थियेटर पर पड़ा है। बुधवार को न ऑपरेशन हुआ और ना ही सिजेरियन डिलीवरी। अधीक्षक के अनुसार चिकित्सक की व्यवस्था होने तक ऑपरेशन रद्द रहेंगे।
वार्डो पर ताले, कक्षो के बाहर कतारे
चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मियों की कमी का असर अस्पताल के विभिन्न वार्डो पर पड़ा है। अस्पताल प्रशासन ने कई वार्डो में भर्ती मरीजों को एक ही जनरल वार्ड में शिफ्ट कर उपचार की व्यवस्था की है। कुछ वार्डो पर ताला लगाया गया है। आउटडोर में भी चिकित्सकों की कमी का असर पडऩा शुरु हो गया है। कक्षो के बाहर मरीजों की कतार लगी रही।
आपातकालीन सेवाएं जारी
अस्पताल प्रशासन की ओर से आपातकालीन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को जारी रखा हुआ है। बुधवार को यहां चिकित्सक और नर्सिंग कर्मी कार्यरत रहे। अधीक्षक के अनुसार आपतालीन सेवाएं अनवरत जारी रहेगी। वहीं आउटडोर में भी उपलब्ध चिकित्सकों के अनुसार सुचारु सेवाएं रखने का प्रयास किया गया।
यहां जरुरत, वहां काम नहीं
सरकार के आदेश अनुसार जिला अस्पताल के १३ चिकित्सकों और ८ नर्सिंग कर्मियों को कार्यमुक्त कर सीएमएचओ कार्यालय भेजे गए है। बुधवार को जहां जिला अस्पताल में मरीज चिकित्सकों की कमी से परेशान होते रहे, वहीं सीएमएचओ कार्यालय में कार्यमुक्त हुए चिकित्सक बिना काम बैठे रहे।
सीएमएचओ डॉ.बीएल मीणा ने बताया कि कार्यमुक्त हुए चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मियों को जिला अस्पताल में भेजने के आदेश नहीं है। एक दो दिन में आदेश प्राप्त होने की संभावना है। सरकार के आदेश अनुसार ही चिकित्सकों की व्यवस्था हो सकेगी।
अतिरिक्त चिकित्सक नहीं
मेडिकल कॉलेज एवं पीबीएम अस्पताल में अतिरिक्त चिकित्सक नहीं है। यहां भी चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मियों की कमी है। सरकार को सूची बनाकर भेज रहे है। आदेश अनुसार चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मियों की कमी को पूरा किया जाएगा। जिला अस्पताल में फिलहाल चिकित्सकों की कमी पूरी करना संभव नहीं है।
मुकेश आर्य, प्रधानाचार्य सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर