scriptदिव्यांग ने सरकार को इसलिए दी आत्मदाह की चेतावनी | Divyang warns of self-harm to government | Patrika News

दिव्यांग ने सरकार को इसलिए दी आत्मदाह की चेतावनी

locationबीकानेरPublished: Oct 24, 2018 04:13:10 pm

Submitted by:

Jyoti Patel

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

rajasthan news

Divyang warns of self-harm to government

खाजूवाला/बीकानेर. खाजूवाला पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सियासर पंचकोषा निवासी दिव्यांग ने सरकार की सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने से आहत होकर आत्मदाह की चेतावनी दी। दिव्यांग गोवर्धन धाणक ने पुगल उपखंड मुख्यालय पर पहुंचकर उपखंड अधिकारी को आगामी 7 दिनों में सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी। गोवर्धन धाणक ने बताया कि मैं 1997 से बीपीएल सूची में हूं और आज तक न तो मेरे को आवास योजना का लाभ मिला है और ना ही अब मेरे को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन भी नहीं मिल रहा है, जिसके लिए मैं पिछले 4 सालों से अधिकारियों व कर्मचारियों के चक्कर लगा रहा हूं।
खाजूवाला पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सियासर पंचकोषा के चक 760 RD निवासी गोवर्धन धाणक दोनों पैरों से दिव्यांग है। गोवर्धन दिव्यांग होने के कारण अपना गुजारा नहीं कर पा रहा है। अब चार सालों से अपने हक के लङते हुए आखिर अब प्रशासन को आत्मदाह की चेतावनी दी। जिससे पूगल उपखण्ड अधिकारी राजेश नायक ने तुरन्त तहसीलदार को आदेश देते हुए दिव्यांग के घर पहुचकर मौका रिपोर्ट मंगवाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो