scriptदीवाली दीपों का उत्सव, सबके घर खुशियों से भर दे | diwali 2018 | Patrika News

दीवाली दीपों का उत्सव, सबके घर खुशियों से भर दे

locationबीकानेरPublished: Nov 06, 2018 01:19:12 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

दीवाली दीपों का उत्सव, सबके घर खुशियों से भर दे

diwali 2018

diwali 2018

दीवाली दीपों का उत्सव, घर-घर को आलोकित कर दे,
कमी कहीं ना रहे जगत में, सबके घर खुशियों से भर दें।

एक अनोखी रीत युगों से भारत की पहचान रही है,
मिलकर चलें, परस्पर प्रीति, परहित खातिर पीड़ सही है,
‘मैं-मेराÓ से दूर ‘हमीं-हमÓ की महिमा को है स्वीकारा,
जो भी आया, अपनाया और सादर मन से सत्कारा,
हैं एेसे अमर सपूत कहानी जिनकी मन को पुलकित कर दे
कमी कहीं ना रहे जगत में, सबके घर खुशियों से भर दें।
यह एेतिहासिक सच है, हर कोई यही बताता है,
तम की घोर अंधेरी में, इक दीपक राह दिखाता है,
अंधकार की परत दूर हो, शुभ्र रोशनी छाएगी,
उस दिन अपनी भारत माता, गीत प्यार के गाएगी,
हो अंधियारे पर विनय और प्रकाश पुंज आलोकित कर दे,
कमी कही ना रहे जगत में, सबके घर खुशियों से भर दें।
दीवाली दीपों का उत्सव, घर-घर को आलोकित कर दे,
कमी कहीं ना रहे जगत में, सबके घर खुशियों से भर दें।

ओमप्रकाश सारस्वत
सेवानिवृत, संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो