बीकानेरPublished: Jul 01, 2023 12:55:51 pm
Ashish Joshi
डॉक्टर्स डे विशेष: डॉक्टर...किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार...
आशीष जोशी
किसी की मुस्कुराहटों पर हो निसार..किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार...फिल्म अनाड़ी के इस गीत की तर्ज पर प्रदेश के कई डॉक्टर अपने चिकित्सकीय पेशे के साथ दूसरों का दर्द भी बांट रहे हैं। यों तो डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है, लेकिन मरीजों का इलाज करने के साथ कुछ चिकित्सक समाज सेवा और मानवता का ऐसा अनुकरणीय कार्य भी कर रहे हैं जो बेमिसाल है। कोई वृद्धाश्रम में जरूरतमंदों के लिए मसीहा बन तो कोई सेनेटरी नैपकिन बांट किशोरियों को संक्रमण से बचाने का काम कर रही हैं। रोगियों का उपचार करने वाले कई डॉक्टर ऐसे भी हैं जो दूषित पर्यावरण का भी इलाज करने में जुटे हैं। पत्रिका ने प्रदेशभर में ऐसे डॉक्टरों को तलाशा जो दूसरों के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं।