दीपक अग्रवाल के साथ सीएम का संवाद। एयरपोर्ट विस्तार हो, फ्लाइट्स बढ़ाई जाएं। इससे उद्योगों को फायदा होगा। सीएम- कुछ मेहनत व्यवसायियों को भी करनी पड़ेगी। पैसेंजर बढ़ेंगे, तो एयरलाइंस अपने आप बीकानेर से फ्लाइट चलाने के लिए आगे आएंगी। किशनगढ़ इसका उदाहरण भी है, जहां व्यापारियों ने टिकटें बुक कराईं, तो फ्लाइटें जयपुर से ज्यादा हो गईं। फोटो नौशाद अली
आशीष अग्रवाल के साथ सीएम का संवाद चार-पांच हजार कनेंटर सामान यहां से विदेशों में आयात-निर्यात होता है। मूंगफली-भुजिया का निर्यात सबसे ज्यादा है। यहां ड्राईपोर्ट की सुविधा मिले, तो फायदा होगा, व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।सीएम- ड्राईपोर्ट के लिए निजी निवेशक या राजसिको से बात की जाएगी। दोनों ही स्तर पर यह कार्य किया जा सकता है।फोटो नौशाद अली
सीएम के संबोधन के दौरान खाजूवाला और छत्तरगढ़ को अनूपगढ़ जिले से हटाकर वापस बीकानेर जिले में शामिल करने की मांग करते लोग। ।फोटो नौशाद अली
सीएम गहलोत ने एमएम ग्राउंड में मंच से वर्चुअल रूप में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के नव निर्मित साइकिल वेलोड्रम का लोकार्पण किया। सीएम ने बीकानेर के रानीबाजार रेलवे अंडरपास का लोकार्पण, राजरतन बिहारी मंदिर जीर्णोद्धार और विकास कार्य का शिलान्यास, लक्ष्मीनाथ मंदिर में विकास और जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास तथा 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन हिम्मटसर का लोकार्पण भी वर्चुअल माध्यम से किया। फोटो नौशाद अली
ख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को बीकानेर एम ग्राउंड में मिशन 2030 के तहत संवाद प्रोग्राम खत्म होने के बाद लोग ज्ञापन देने के लिए आगे आए मगर पुलिस ने उनको रोक मुख्यमंत्री ने देखा और कहा कि इनका आने दो उसके बाद लोगों ने ज्ञापन दिए फोटो नौशाद अली
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जब सभास्थल से रवाना होने लगे तो कुछ लोग मिलना चाह रहे थे। सीएम ने उन्हें पास बुलाया और मुलाकात की। फोटो नौशाद अली