scriptसहकारी भंडार की ओर से डोर टू डोर सप्लाई शुरू | Door to door supply started from the cooperative store | Patrika News

सहकारी भंडार की ओर से डोर टू डोर सप्लाई शुरू

locationबीकानेरPublished: Mar 27, 2020 07:06:06 pm

Submitted by:

Atul Acharya

सहकारी भंडार की ओर से डोर टू डोर सप्लाई शुरू

सहकारी भंडार की ओर से डोर टू डोर सप्लाई शुरू

सहकारी भंडार की ओर से डोर टू डोर सप्लाई शुरू

सहकारी भंडार की ओर से डोर टू डोर सप्लाई शुरू

बीकानेर. शहर के आम उपभोक्ताओं को उचित दर पर आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड की ओर से डोर टू डोर सप्लाई प्रारम्भ की गई है। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने शुक्रवार को सहकारी उपभोक्ता भंडार की वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया। संबंधित कार्मिक रोजाना सुबह 9 बजे महात्मा गांधी रोड स्थित सुपर मार्केट से खाद्य सामग्री प्राप्त करेंगे और विक्रय राशि रसीद सायं 5 बजे सुपर मार्केट प्रभारी को जमा करवाएंगे। एक वैन को संबंधित क्षेत्र के कम से कम 50 परिवारों तक उपभोक्ता सामग्री उपलब्ध करवाई जाना अनिवार्य होगा। लाउडस्पीकर के जरिए आमजन को यह सामग्री उपलब्ध करवाने के बारे में मोबाइल वैन द्वारा सूचित किया जाएगा। मोबाइल वैन के आगे आवश्यक वस्तुओं की निर्धारित कीमत लिखी रहेगी। सहकारी उपभोक्ता भंडार द्वारा उचित दर आटाए चावलए दालए तेलए साबुनए चाय चीनीए सहित अति आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो