scriptपेयजल लाइनें लीकेज, नहीं आता पानी | Drinking water lines leakage, no water | Patrika News

पेयजल लाइनें लीकेज, नहीं आता पानी

locationबीकानेरPublished: May 30, 2020 10:58:12 pm

Submitted by:

Ramesh Bissa

घरों तक नहीं पहुंच रहा पानी, लोगों ने जताया रोष

Drinking water lines leakage, no water

पेयजल लाइनें लीकेज, नहीं आता पानी


बीकानेर.
गर्मी के चलते इन दिनों पेयजल खपत बढ़ गई है। वहीं शहरी क्षेत्र में पर्याप्त जलापूर्ति नहीं होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। खासकर शोभासर फिल्टर प्लांट से जुड़े जल वितरण केन्द्रों (उच्च जलाशयों) खपत के लिहाज से कम पानी की आपूर्ति होने से पानी सप्लाई में दबाव कम रहने की शिकायतें सामने आ रही है। कई मोहल्लों में सार्वजनिक पानी स्टैण्डों से लोग पानी भरने को मजबूर है। शहर में नत्थूसर गेट से हरोलाइ हनुमान मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर कई स्थानों पर पेयजल लाइनें लीकेज है।
इस कारण जोगमाया मंदिर व उसके आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो रही है। शनिवार को क्षेत्र के वासियों ने नत्थूसर टंकी पर पहुंचकर विरोध जताया। इस दौरान वहां भाजपा नेता नरेश जोशी भी पहुंचे, तो लोगों ने बताया कि पूर्व में सीवरेज लाइनें डाली गई थी, उसी दौरान पानी की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई थी, लंबे समय से इन लाइनों से पानी लीकेज हो रहा है। इस कारण बीते कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो