होगी कार्यवाही, लगेगी पेनल्टी
विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुरेन्द्र चौधरी के अनुसार इस क्षेत्र में जलापूर्ति के दौरान बूस्टर लगे हुए पाए जाने पर नियमों के अनुसार पेनल्टी लगाई जाएगी। वहीं अवैध पानी के कनेक्शन वालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी। इस दौरान कण्ट्रोल रूम के अतिरिक्त प्रभारी योगेश बिस्सा ने लोगों को अवैद्य कनेक्शन को नियमतिकरण करवाने के लिए समझाईश की गई। मीटर निरीक्षक जय गोपाल जोशी ने आम जन को बताया कि अवैद्य कनेक्शन पाए जाने या निर्माण कार्य के दौरान आम जन को नियमानुसार नियमित जल कनेक्शन लेना चाहिए, नियमित कनेक्सन नहीं होने पर विभाग की ओर से पेनल्टी लगाई जाएगी। कार्यवाही के दौरान सम्बन्धित क्षेत्र के मीटर रेडर अखेराज मारू व कैलाश उपस्थित रहे।
पेयजल की किल्लत, आमजन परेशान
नहर बंदी के कारण जलदाय विभाग शहर में एक दिन छोड़कर एक दिन पेयजल की सप्लाई कर रहा है। लेकिन पानी की मात्रा कम होने, धीमी गति से पानी की सप्लाई होने व कुछ स्थानों पर पानी नहीं पहुंचने से लोग परेशान है। मजबूरी में लोग टैंकरों की मदद से पानी मंगवा रहे है। प्राइवेट टैंकर मनमानी दरें वसूल कर रहे है। विभाग भी टैंकरों की मदद से जरुरत वाले स्थानों पर पानी की सप्लाई की बात कह रहा है, लेकिन लोग विभाग की इस पेयजल सप्लाई से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे है। घरों में बूस्टरों की मदद से पानी खींचने की शिकायते भी रोज सामने आ रही है। अवैध कनेक्शन भी समस्या को बढ़ा रहे है। विभाग ने अब इन पर नकेल कसने का कार्य शुरु किया है।