बीकानेरPublished: May 18, 2023 02:57:59 am
Brijesh Singh
मंगलवार रात 12.45 से लेकर 1.30 बजे के बीच बल की 127वीं वाहिनी के अधीन नेमीचंद सीमा चौकी के इलाके में जवानों को ड्रोन की आवाज सुनाई दी।
बीकानेर. भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल ने पाक की एक और नापाक हरकत को नाकाम कर पांच किलो से अधिक हेरोइन जब्त की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 25 करोड़ से अधिक बताई गई है। ड्रोन से हेरोइन तस्करी के इस मामले की जांच एनसीबी जोधपुर की टीम करेगी। सीमा पार से हीरोइन तस्करी के मामले की जानकारी मिलने पर बीकानेर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बुधवार को मौका निरीक्षण किया, जहां ड्रोन से हेरोइन के पैकेट गिराए गए थे। राठौड़ ने बताया कि मंगलवार रात 12.45 से लेकर 1.30 बजे के बीच बल की 127वीं वाहिनी के अधीन नेमीचंद सीमा चौकी के इलाके में जवानों को ड्रोन की आवाज सुनाई दी। इस पर जवानों ने 43 राउंड फायर किए तो ड्रोन भारतीय सीमा में हेरोइन के पैकेट गिराकर गायब हो गया। उन्होंने बताया कि बल की खुफिया शाखा ने हेरोइन तस्करी के बारे में पहले से ही सूचना दे रखी थी, इसलिए बल के जवान चौकस थे।