scriptDue to digital studies, the result of board examinations was better | डिजिटल पढ़ाई की बदौलत बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम रहा बेहतर | Patrika News

डिजिटल पढ़ाई की बदौलत बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम रहा बेहतर

locationबीकानेरPublished: Jul 21, 2023 07:00:28 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

Bikaner News: दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम में इजाफा। एकल अध्यापक अथवा अध्यापकों की कमी वाले 911 विद्यालयों में भामाशाहों के सहयोग से स्मार्ट टीवी तथा ई-कंटेंट युक्त हार्डडिस्क उपलब्ध करवाए गए।

डिजिटल पढ़ाई की बदौलत बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम रहा बेहतर
डिजिटल पढ़ाई की बदौलत बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम रहा बेहतर

बीकानेर. डिजिटल इनिशिएटिव फॉर क्वालिटी एजुकेशन (डीआईक्यूई) की बदौलत सरकारी स्कूलों के दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम में सकारात्मक अंतर आया है। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जिले के एकल अध्यापक अथवा अध्यापकों की कमी वाले 911 विद्यालयों में भामाशाहों के सहयोग से स्मार्ट टीवी तथा ई-कंटेंट युक्त हार्डडिस्क उपलब्ध करवाए गए। इनमें 200 उच्च माध्यमिक, 348 उच्च प्राथमिक तथा 321 प्राथमिक विद्यालय शामिल थे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.