बीकानेरPublished: Sep 27, 2022 02:20:55 am
Brijesh Singh
पानी की डिग्गी ओवरफ्लो हो गई, जिससे उसमें कटाव आ गया। पानी के तेज वहाव से रेतीली मिट्टी पर बना कमरा ढह गया। कमरे में सो रहा कालूराम मलबे व मिट्टी में दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
बीकानेर.नाल. आइजीएनपी की ओर से सिंचाई के लिए बनाई डिग्गी में ओवरफ्लो होने से कटाव हो गया, जिससे यहां बना एक कमरा ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे का पता चलने पर आईजीएनपी के अधिकारी व नाल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मिट्टी व मलबे में दबे शव को निकाल कर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। नाल सीआइ विक्रमसिंह चारण ने बताया कि जयमलसर निवासी कालूराम पुत्र स्व. हरुराम नायक जयमलसर की रोही में भानीपुरा रोड पर बारानी खेत काश्त करता है। खेत में एक कमरा बना हुआ है। खेत के पास में रेतीले टिब्बे बिजाड़ माइनर पर आइजीएनपी की ओर से बारानी खेताें में फव्वारा पद्धति से सिंचाई कराने के लिए पानी की डिग्गी बनाई हुई है। रविवार रात को पानी की डिग्गी ओवरफ्लो हो गई, जिससे उसमें कटाव आ गया। पानी के तेज वहाव से रेतीली मिट्टी पर बना कमरा ढह गया। कमरे में सो रहा कालूराम मलबे व मिट्टी में दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना का पता चलने पर आइजीएनपी के अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंची।