scriptड्यूटी से गायब हुए तो होगी एसपी के सामने पेशी | Due to the absence of duty, the muscle in front of the SP | Patrika News

ड्यूटी से गायब हुए तो होगी एसपी के सामने पेशी

locationबीकानेरPublished: Jan 16, 2019 12:18:39 pm

Submitted by:

Harendra

अब पुलिस कर्मचारी-अधिकारी अगर एक दिन भी ड्यूटी से अनुपस्थित रहेंगे तो उनकी नौकरी पर आंच आ सकती है। अनुपस्थिति के ठोस कारण सक्षम अधिकारी के समस्त पेश करने होंगे। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

rajasthan news

police

अब पुलिस कर्मचारी-अधिकारी अगर एक दिन भी ड्यूटी से अनुपस्थित रहेंगे तो उनकी नौकरी पर आंच आ सकती है। अनुपस्थिति के ठोस कारण सक्षम अधिकारी के समस्त पेश करने होंगे। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

यह व्यवस्था पुलिस विभाग में पदस्थापित सभी स्तर के अधिकारियों-कर्मचारियों पर लागू होगी। पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने मंगलवार को इस आशय के आदेश जारी किए। आदेशों में सभी थानाधिकारी और वृत्ताधिकारियों को इसकी पालना के लिए पाबंद किया है।

इसलिए पड़ रही जरूरत
पुलिस सूत्रों के अनुसार महकमे में ड्यूटी से नदारद रहने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में पुलिस के नियमित और जांच आदि के कार्य पर असर पड़ रहा है। बिना अपने अधिकारी को बताए सिपाही से लेकर एसआइ तक ड्यूटी पर नहीं आते। इस कार्यप्रणाली पर रोक लगाने के लिए ऐसा सख्त कदम उठाया गया है।

पहले होता था ऐसे
थाना, वृत्त कार्यालय और पुलिस लाइन में पदस्थापित पुलिसकर्मी स्वेच्छा, अवकाश व ड्यूटी से एक दिन से ज्यादा अनुपस्थित होने पर आमद थानाधिकारी, वृत्त कार्यालय और नियंत्रण अधिकारी स्तर पर ही कर ली जाती है।

अब होगा ऐसा
पुलिस अधीक्षक ने नए आदेश में स्पष्ट किया है कि थाना, वृत्त कार्यालय और पुलिस लाइन में पदस्थापित पुलिसकर्मी स्वेच्छा से, अवकाश व ड्यूटी से एक दिन से ज्यादा अनुपस्थित होने पर वे पुलिस कार्यालय में आमद कराएंगे। आमद के बाद अनुपस्थित समय
के कागजात निर्णय के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भिजवाए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो