बीकानेरPublished: Nov 08, 2023 11:43:32 pm
dinesh kumar swami
बीकानेर पूर्व : पर्याप्त राजनीतिक अनुभव वाले दोनों प्रत्याशी आमजन का चेहरा बनने लिए कर रहे जद्दोजहद
ऐतिहासिक जूनागढ़ और रियासतकालीन भवनों में चल रहे विश्वविद्यालय व शिक्षा निदेशालय जैसे प्रमुख संस्थान के साथ पॉश कॉलोनियों में मल्टीनेशनल कम्पनियों के शोरूमों की चमक वाला बीकानेर सिटी पुराने शहर से अलग दिखता है। इसे समेटे बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में केईएम रोड, रेलवे लाइन के पास लगते शहर के हिस्से आते हैं।