scriptEclipse of indifference on development issues in the battle of 'East' | ‘पूर्व’ के रण में विकास के मुद्दों पर लगा उदासीनता का ग्रहण | Patrika News

‘पूर्व’ के रण में विकास के मुद्दों पर लगा उदासीनता का ग्रहण

locationबीकानेरPublished: Nov 08, 2023 11:43:32 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

बीकानेर पूर्व : पर्याप्त राजनीतिक अनुभव वाले दोनों प्रत्याशी आमजन का चेहरा बनने लिए कर रहे जद्दोजहद

‘पूर्व’ के रण में विकास के मुद्दों पर लगा उदासीनता का ग्रहण
चुनावी जनसम्पर्क के दौरान गोलगप्पे का जायका लेती भाजपा प्रत्याशी सिद्धि कुमारी एवं कचौड़ी तलते कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल गहलोत।

ऐतिहासिक जूनागढ़ और रियासतकालीन भवनों में चल रहे विश्वविद्यालय व शिक्षा निदेशालय जैसे प्रमुख संस्थान के साथ पॉश कॉलोनियों में मल्टीनेशनल कम्पनियों के शोरूमों की चमक वाला बीकानेर सिटी पुराने शहर से अलग दिखता है। इसे समेटे बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में केईएम रोड, रेलवे लाइन के पास लगते शहर के हिस्से आते हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.