scriptशिक्षा विभाग- अब स्कूलों में सरकारी दाल नए साल में मिलेगी | Education Department news | Patrika News

शिक्षा विभाग- अब स्कूलों में सरकारी दाल नए साल में मिलेगी

locationबीकानेरPublished: Nov 14, 2018 09:13:38 am

Submitted by:

dinesh kumar swami

नेफेड समय पर नहीं कर पाया आपूर्ति
 

Education Department news

शिक्षा विभाग- अब स्कूलों में सरकारी दाल नए साल में मिलेगी

बीकानेर. सरकारी स्कूलों में एक नवंबर से सरकारी दालों की सप्लाई शुरू होनी थी, लेकिन नेफेड की ओर से मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं होने से स्कूलों में दाल नहीं भेजी जा सकी। मिड-डे मील योजना के तहत नेफेड की ओर से दाल की आपूर्ति विलम्ब से किए जाने से नवंबर व दिसंबर में दालों का वितरण किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। इसलिए अब विभाग नए साल यानी जनवरी से स्कूलों में दालों की सप्लाई करेगा। इसके लिए प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी ने सोमवार को माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी व मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए। सरकार की ओर से दालों की आपूर्ति का जिम्मा नेफेड को दिया गया था, लेकिन जिलें में नेफेड पूरी दाल नहीं भेज सका। इससे स्कूलों में दालों की सप्लाई शुरू नहीं हो सकी। जिले में अभी तक मूंग व चना दाल ही पहुंची है, जबकि उड़द दाल अभी तक बीकानेर नहीं पहुंची है। पूरे जिले के लिए अभी तक ७३५ क्विंटल दाल ही पहुंची है।
मिड-डे मील योजना बाधित न हो
मिड-डे मील योजना बाधित नहीं हो, इसके लिए मिड-डे मील आयुक्त ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिन विद्यालयों में दालें आपूर्ति नहीं हो पाई है, वहां विद्यालय अपने स्तर पर पूर्व प्रक्रिया अनुसार दालों का क्रय करें। साथ ही नेफेड की ओर से देरी से सप्लाई की गई दालें अगली तिमाही में उठाना सुनिश्चित करें। दालों की सप्लाई समय पर नहीं होने की स्थिति में अथवा अन्य किसी भी कारण से मिड-डे मील कार्यक्रम बाधित नहीं होना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो