script65 साल में पहली बार गोल्ड जीती शिक्षा विभाग की क्रिकेट टीम | Education department news | Patrika News

65 साल में पहली बार गोल्ड जीती शिक्षा विभाग की क्रिकेट टीम

locationबीकानेरPublished: Jan 22, 2020 12:29:29 am

Submitted by:

Ramesh Bissa

राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान शिक्षा विभाग की क्रिकेट टीम के विजेता बनकर मंगलवार को बीकानेर पहुंची

Education department

65 साल में पहली बार गोल्ड जीती शिक्षा विभाग की क्रिकेट टीम

बीकानेर.

65 साल में पहली बार राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान शिक्षा विभाग की क्रिकेट टीम के विजेता बनकर मंगलवार को बीकानेर पहुंचने पर भंवर पुरोहित स्मृति संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया। नत्थूसर गेट बाहर स्थिति ब्रह्म बागेचा में आयोजित समारोह में माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक हिमांशु गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई व खेल में एकरुपता बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने खिलाडिय़ों को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हीरालाल हर्ष ने कहा कि सरकार ने हाल ही में खिलाडिय़ों को नौकरी में दो प्रतिशत का कोटा देने की घोषणा कर रखी है, यह बड़ी बात है। आने वाले समय में इससे खिलाडि़यों को फायदा मिलेगा।
राजकीय मोहता मूलचंद उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य किरण पंचारिया ने सभी खिलाडिय़ों की सराहना करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ विद्यालय खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। संस्थान के संयोजक श्रवण पुरोहित ने बताया कि राजस्थान टीम पहली बार क्रिकेट में विजेता बनी है, स्वर्ण पदक हासिल किया है। इस दौरान विजेता टीम के खिलाडिय़ों ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक हिमांशु गुप्ता को विजेता ट्रॉफी सुपर्द की। कार्यक्रम में हनुमान पुरोहित, बंसत पूरोहित, भंवर सांगवा, रोहतास पचार, कैलाश वैष्णव, रेवत रामए,धूमल भाटी, किशोर पुरोहित, प्रशांत आचार्य, संजय पुरोहित, एनडी पणिया,अनिल जोशी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। गौरतलब है कि हरियाणा के बहादुरगढ़ में हुई राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम ने उत्तर प्रदेश को हराया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो