पढ़े यह खबर: आचार्य महाश्रमण का भीनासर में मंगल प्रवेश
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा राजकीय राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्रधानाचार्य को भेजे गए आदेश में गैस्ट फैकल्टी के तहत निजी अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में उनके अतिरिक्त दो वरिष्ठतम शिक्षकों की कमेटी द्वारा महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल तथा अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के स्तर पर की जाएगी। चयनित अभ्यर्थी को गैस्ट फैकल्टी के पद के लिए दिए गए प्रस्ताव पर सात दिनों में सहमति प्रदान करनी होगी तथा संस्था प्रधान द्वारा तय किए गए समय पर वे कार्य करने आएंगे।
गैस्ट फैकल्टी के लिए मानदेयपद कक्षा मासिक मानदेय
लेवल प्रथम,द्वितीय 1 से 8 21 हजार
वरिष्ठ अध्यापक 9 से 10 25 हजार
प्राध्यापक 11 से 12 30 हजार
शाशि अनुदेशक - 21 हजार
प्रगोगशाला सहायक - 21 हजार
पढ़े यह खबर: जलदाय विभाग ने काटे मैन लाइन से किए अवैध कनेक्शन