बीकानेरPublished: Jan 17, 2023 06:47:14 pm
Atul Acharya
शिक्षा विभाग: 12 जनवरी के ऑर्डर 15 को पोर्टल पर अपलोड, साढ़े तीन हजार का स्थानांतरण
राज्य सरकार की ओर से 16 जनवरी से तबादलों पर रोक की भले लग गई लेकिन, शिक्षा विभाग अभी तीन दिन पीछे चल रहा है। विभाग की ओर से 12 जनवरी की तारीख में साढ़े तीन हजार शिक्षकों और अन्य कार्मिकों की तबादला सूचियां रविवार देर रात और सोमवार दिन में पोर्टल पर अपलोड की गई। तबादले खुले रहने के पांच माह में शिक्षा विभाग बीस हजार से ज्यादा कार्मिकों के तबादले कर चुका है।