scriptEducation department transfers | शिक्षा विभाग में एक-दो दिन में तबादलों पर रोक | Patrika News

शिक्षा विभाग में एक-दो दिन में तबादलों पर रोक

locationबीकानेरPublished: Nov 06, 2022 11:56:35 am

Submitted by:

Ashish Joshi

शिक्षा विभाग में एक-दो दिन में तबादलों पर रोक

शिक्षा विभाग में एक-दो दिन में तबादलों पर रोक
शिक्षा विभाग में एक-दो दिन में तबादलों पर रोक

शिक्षा विभाग में करीब दो महीने से चल रहा तबादलों का दौर अब थमने वाला है। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने शनिवार को बीकानेर में पत्रिका से बातचीत में कहा कि अब तबादलों पर एक-दो दिन में ही रोक लगने वाली है। शिक्षा सत्र में पढ़ाई सुचारु रूप से चलाने के लिए यह जरूरी है। उन्होंने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों के सवाल पर कहा कि करेंगे जरूर, लेकिन अभी समय लगेगा। डॉ. कल्ला ने कहा कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों के लिए अलग-अलग राज्यों की नीतियों का अध्ययन चल रहा है। इसके बाद एक नीति को अंतिम रूप देकर कैबिनेट से स्वीकृति के उपरांत तबादले किए जाएंगे। इसमें मुख्य बाधा जिला मेरिट पर भर्ती का होना तथा इनकी वरिष्ठता प्रभावित होने की आ रही है। इसके लिए यह भी सुझाव आया है कि एक से दूसरे जिले में जाने पर वरिष्ठता शून्य हो जाएगी। इसके लिए तबादले का इच्छुक शिक्षक तैयार हो। दूसरा विकलांग, विधवा-परित्यकता, कैंसर और गंभीर बीमारी से पीड़ित और विशेष मामलों में तबादले किए जाएं। जिले के अंदर तबादले किए जा सकते हैं, परन्तु अब नीति को अंतिम रूप देकर ही किए जाएंगे। डॉ. कल्ला ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ही तृतीय श्रेणी के तबादले होंगे जरूर, लेकिन इसमें समय लगेगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.