बीकानेरPublished: May 29, 2023 01:32:36 pm
Atul Acharya
कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल को एपीओ किया गया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किन आरोप में एपीओ किया गया है लेकिन चर्चा यह मानी जा रही है कि सीनियर टीचर भर्ती पेपर लिक के मास्टरमाइंड अनिल कुमार मीणा उर्फ शेर सिंह मीणा को प्राचार्य पदोन्नति के मामले में लापरवाही बरतने का आरोप है। मीणा इस समय पेपर लीक प्रकरण में जेल में हैं। जबकि गत माह जारी की गई पदोन्नति की सूची में मीणा का नाम शामिल था। निदेशक अग्रवाल को राज्य सरकार ने पद से हटा दिया है। उन्हें एपीओ के दौरान जयपुर में अपनी उपस्थिति देनी होगी। इस पदस्थापन की प्रतिक्षा (एपीओ) में रखा गया है। फिलहाल जयपुर में ही हाजिरी देनी होगी। शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक की। इस बैठक में मीणा को प्रमोट कर दिया था।