scriptमाध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल एपीओ | Education Director Gaurav Agarwal APO | Patrika News

माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल एपीओ

locationबीकानेरPublished: May 29, 2023 01:32:36 pm

Submitted by:

Atul Acharya

कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल एपीओ

माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल एपीओ

शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल को एपीओ किया गया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किन आरोप में एपीओ किया गया है लेकिन चर्चा यह मानी जा रही है कि सीनियर टीचर भर्ती पेपर लिक के मास्टरमाइंड अनिल कुमार मीणा उर्फ शेर सिंह मीणा को प्राचार्य पदोन्नति के मामले में लापरवाही बरतने का आरोप है। मीणा इस समय पेपर लीक प्रकरण में जेल में हैं। जबकि गत माह जारी की गई पदोन्नति की सूची में मीणा का नाम शामिल था। निदेशक अग्रवाल को राज्य सरकार ने पद से हटा दिया है। उन्हें एपीओ के दौरान जयपुर में अपनी उपस्थिति देनी होगी। इस पदस्थापन की प्रतिक्षा (एपीओ) में रखा गया है। फिलहाल जयपुर में ही हाजिरी देनी होगी। शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक की। इस बैठक में मीणा को प्रमोट कर दिया था।

 

बर्खास्त शेरसिंह जेल में, शिक्षा विभाग ने बना दिया प्रिंसिपल

बीकानेर. द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण के आरोपी वाइस प्रिंसिपल अनिल कुमार मीणा उर्फ शेरसिंह को पदोन्नत कर प्रिंसिपल बनाने का मामला सामने आया है। शिक्षा विभाग ने पता चलने पर रविवार को पदोन्नति आदेश वापस ले लिया। सिरोही जिले के महात्मा गांधी राजकीय स्कूल भावरी का बर्खास्त वाइस प्रिंसिपल शेर सिंह मीणा पेपर लीक प्रकरण में जेल में बंद है। 26 मई को जारी माध्यमिक शिक्षा निदेशक के हस्ताक्षरयुक्त पदोन्नति सूची में 46वें नंबर पर आरोपी वाइस प्रिंसिपल अनिल कुमार मीणा का नाम है। मीणा को राजकीय बालिका उमावि धारासर बाड़मेर में प्राचार्य पद पर पदोन्नति दी गई है।

 

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो