16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा फैसला, ड्यूटी को लेकर अब राजस्थान के शिक्षकों पर होगी सख्ती

Rajasthan News : राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा फैसला। अब शिक्षक नहीं लगाए जाएंगे अन्य विभागों में ड्यूटी पर।

Education Minister Madan Dilawar big decision on duty Rajasthan teachers strictness
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर। फाइल फोटो पत्रिका

Rajasthan News : राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा फैसला। अब शैक्षणिक स्टाफ को शिक्षा विभाग के अलावा अन्य विभागों में नहीं लगाया जा सकेगा। जयपुर में हाल ही हुई शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की बैठक में यह निर्णय लिया है। अक्सर देखा गया है कि शिक्षक अपनी ड्यूटी शिक्षा विभाग की बजाय अन्य विभागों में लगवा लेते थे। इस पर सख्ती बरतते हुए आदेश दिए गए हैं कि यदि कोई शिक्षक लंबे समय से अन्य विभाग में तैनात है, तो उसे तुरंत कार्यमुक्त कर मूल विद्यालय में भेजा जाए। यदि निर्वाचन या अन्य आवश्यक कार्यों के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाती है, तो यह सुनिश्चित किया जाए कि शिक्षण कार्य प्रभावित न हो।

विद्यार्थियों का असेसमेंट करवाने के निर्देश

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा पांच जिलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विद्यालय खुलते ही विद्यार्थियों का असेसमेंट करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

विशेष मामलों में स्थानांतरण पर विचार

जब तक शिक्षा विभाग में स्थानांतरण पर रोक लागू है, तब तक विशेष परिस्थितियों में स्थानांतरण पर विचार किया जाएगा। इनमें कैंसर पीड़ित कर्मचारी, डायलिसिस पर चल रहे रोगी, 100 प्रतिशत नेत्रहीन, गंभीर दिव्यांगता वाले कर्मचारी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में शिक्षामंत्री को सरेआम रिश्वत, थमाया 5,000 का लिफाफा, दुखी मदन दिलावर ने कही बड़ी बात