बीकानेरPublished: Oct 12, 2022 02:40:39 am
Brijesh Singh
33 जिलों में 32 वें स्थान पर बीकानेर। परिषद के उपायुक्त की अधिकारियों को हिदायत- प्राथमिकता से करें मॉनिटरिंग। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने जारी की सितंबर 2022 की रैंकिंग। शिक्षा निदेशालय बीकानेर में होने के बावजूद हालात बदतर।
बीकानेर. सरकार शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए भले ही बड़े-बड़े दावे कर रही हो, लेकिन इन दांवों को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से जारी रैंकिंग आईना दिखा रही है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला का गृह जिला एवं शिक्षा विभाग का मुख्यालय बीकानेर इसमें पिछड़ा साबित हुआ है। सितंबर माह की रैंकिंग में 33 जिलों में बीकानेर 32वें पायदान पर रहा है। बीकानेर को 375 में से 168.07 अंक मिले हैं। शिक्षा मंत्री का जिला 45 फीसदी अंक भी हासिल नहीं कर सका। थर्ड डिविजन पास हुआ है। अंतिम तीन स्थानों पर 31वें स्थान पर अजमेर, 32वें स्थान पर बीकानेर तथा 33वें स्थान पर जैसलमेर जिले का नाम है।