scriptEight Years Old Children To 60 Year Olds Are Participating In Kabaddi | ऐसा खेल, जिसमें आठ साल से लेकर साठ साल तक के बुजुर्ग तक भर रहे कुलाचें | Patrika News

ऐसा खेल, जिसमें आठ साल से लेकर साठ साल तक के बुजुर्ग तक भर रहे कुलाचें

locationबीकानेरPublished: Aug 07, 2023 02:25:03 pm

Submitted by:

Brijesh Singh

बीकानेर के सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल में आयोजित 100 मीटर दौड़ में 70 साल के रामसुख जनागल दौड़े, तो उनके साथ छोटे बच्चों ने भी दौड़ लगाई। ऐसा दृश्य और भी कई मैदानों में देखने को मिला।

ऐसा खेल, जिसमें आठ साल से लेकर साठ साल तक के बुजुर्ग तक भर रहे कुलाचें
ऐसा खेल, जिसमें आठ साल से लेकर साठ साल तक के बुजुर्ग तक भर रहे कुलाचें

बीकानेर. शहर से लेकर गांव तक इन दिनों हर वर्ग, हर उम्र के लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा है। कम उम्र के किशोर हों या युवा अथवा बुजुर्ग, सभी पूरे जोशो खरोश के साथ इन खेलों में भागीदारी निभा रहे हैं। मौका है राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेलों की ग्राम पंचायत तथा नगरीय निकाय स्तरीय प्रतियोगिताओं का। मिली जानकारी के मुताबिक, जिले की 366 ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों के 29 क्लस्टर क्षेत्रों में 45 हजार से अधिक खिलाड़ियों में भागीदारी निभाई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.