क्या हुआ, कैसे हुआ नापासर पुलिस के अनुसार रामनारायण मूंडसर गांव की रोही स्थित खेत में ढाणी बना कर रहता है। खेत में पानी की डिग्गी बनी हुई है। रविवार शाम को पानी की बारी थी। रामनारायण का 15 वर्षीय बेटा धर्मेन्द्र व 13 वर्षीय देवीलाल डिग्गी में पानी भर रहे थे। इस दरम्यान बूस्टर लगाने व बाल्टी से पानी खींचने के दौरान देवीलाल का पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में समाने लगा। यह देख छोटे भाई ने हाथ बढ़ाया और उसे बचाने के लिए छोटा धर्मेन्द्र भी डिग्गी में कूद गया। नतीजा यह हुआ कि धीरे-धीरे दोनों भाई एक-दूसरे के सामने पानी में समाने लगे और दोनों भाई फिर भी एक-दूसरे का हाथ थामने की कोशिश करते रहे। अंतत: दोनों डूब गए।
परिजन आए तो होश उड़ गए दोनों भाई करीब सात बजे तक भी वापस नहीं आए, तो घरवाले उन्हें बुलाने वहां पहुंचे। डिग्गी का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। शोर-शराबा सुनकर आसपड़ोस के लोग आए। दोनों को पानी से बाहर निकाल कर सीधे पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।