scriptरोहतक व भिवानी के बीच जल्द दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें | Electric trains will run soon between Rohtak and Bhiwani | Patrika News
बीकानेर

रोहतक व भिवानी के बीच जल्द दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें

सीआरएस पहले करेंगे निरीक्षण, प्रायोगिक तौर पर चलेगा इलेक्ट्रिक इंजन

बीकानेरMar 17, 2018 / 08:08 am

अनुश्री जोशी

Electric trains

mla caught in objectionable traveling

रेलवे मंडल बीकानेर अधीन रोहतक से भिवानी के बीच जल्द ही इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनें चलेंगी। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। इस रूट पर 47 किमी रेलवे लाइन पर विद्युतीकरण कार्य पूरा हो चुका है। शनिवार को रेलवे संरक्षा आयुक्त (पश्चिम) सुशील चंद्रा इस खण्ड का निरीक्षण करेंगे। प्रायोगिक तौर पर इलेक्ट्रिक इंजन भी चलाया जाएगा।
रेलवे के अनुसार मार्च के अंत तक बीकानेर मंडल के ही मनहेरु, भिवानी व हिसार तक करीब 74 किमी तक के रेल खण्ड के विद्युतीकरण कार्य का भी सीआरएस निरीक्षण होगा। इसके बाद दिल्ली-रोहतक-भिवानी व हिसार के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।
इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक एके दुबे, अपर मंडल रेल प्रबंधक सुरेश चंद्र, वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक सीआर कुमावत, वरिष्ठ मंडल अभियंता एनके शर्मा, मंडल विद्युत अभियंता राजेन्द्र चौधरी आदि अधिकारी मौजूद रहेंगे।

मंडल में दूसरा
उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल में विद्युतीकरण का यह दूसरा निरीक्षण होगा। पहला निरीक्षण रेवाड़ी-कौसली के बीच में बीते साल दिसंबर में किया जा चुका है। अभी आगे का काम बाकी है, इसके बाद वहां ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। रोहतक-भिवानी रेल मार्ग पर एक साल से विद्युतीकरण कार्य चल रहा था।
विद्युतीकरण का कार्य पूरा
रोहतक-भिवानी रेल मार्ग पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। शनिवार को संरक्षा आयुक्त इस लाइन पर विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान एक इलेक्ट्रिक इंजन प्रायोगिक तौर पर पटरियों पर चलाया जाएगा।
सीआर कुमावत, वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक, बीकानेर
आवेदन अब 31 मार्च तक
नेहरु युवा केन्द्र संगठन की ओर से राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब 31 मार्च की गई है। जिला युवा समन्वयक जेएल पंवार ने बताया कि जिले में 15 से 29 आयु वर्ग के सैकंडरी उर्तीण युवाओं से राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों के आवेदन ऑन लाइन आमंत्रित किए गए थे। आवेदन की पूर्व तिथि 13 मार्च थी, जिसे बढ़ाकर अब 31 मार्च कर दिया है।

Home / Bikaner / रोहतक व भिवानी के बीच जल्द दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो