बीकानेरPublished: Dec 11, 2022 01:07:17 am
Hari Singh
मण्डी प्रशासन की अनदेखी से: अतिक्रमियों में जमीन हथियाने की मची होड़
चेतराम ज्याणी
लूणकरनसर. लूणकरनसर क्षेत्र में इन दिनों भू-माफिया बेखौफ हैं। इन्हें ना प्रशासन का डर है और ना ही पुलिस से भय। कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर स्थित बीकानेर मण्डी विकास समिति के स्वामित्व वाली करोड़ों की व्यावसायिक प्रयोजन की बेशकीमती जमीनों पर खुलेआम कब्जा कर रहे है। प्रशासनिक अनदेखी के चलते इस भूमि को हथियाने में होड़ मची है।