बीकानेरPublished: May 12, 2023 01:05:24 am
Hari Singh
सत्तासर चौकी के लिए आरक्षित है दो बीघा भूमि
रामेश्वर लाल भादू
छतरगढ़. राजमार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत सत्तासर चौराहे पर पुलिस चौकी के लिए आरक्षित लाखों की भूमि पर भूमाफिया ने अतिक्रमण कर लिया है। गांव के जागरूक ग्रामीणों ने इस जमीन को अतिक्रमियों से मुक्त करने की मांग पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम से की है।