सेठिया ने पत्र में बताया कि इस मार्ग पर अवैध अतिक्रमण और अवैध पार्किंग से आमजन का निकलना दूभर बना हुआ है। एसबीआई की पीपी ब्रांच सहित सामने िस्थत दुकानों में प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्राहक आते हैं लेकिन वाहनों की पुख्ता पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से दिनभर वाहन सड़क प र ही खड़े रहते हैं। इससे सदर थाना, जिला न्यायालय, बीएसएनएल के पी एंड टी खंड की ओर आने-जाने वाले लोगों, अधिवक्ताओं, आमजन को रोज परेशानियां हो रही है। सेठिया के अनुसार नगर निगम, नगर विकास न्यास और सार्वजनिक निर्माण विभाग अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को लेकर टालमटोल कर रहे हैं।
एडवोकेट सेठिया ने जिला कलक्टर से मांग की है कि इस रोड पर हो रखे अतिक्रमणों की सक्षम अधिकारी से जांच करवाई जाए। पब्लिक पार्किंग की हो व्यवस्था सेठिया के अनुसार पीपी ब्रांच की ओर से बैंक के पास ही वाहन पार्किंग स्थल बना रखा है। इस परिसर में स्टाफ पार्किंग की सुविधा है। बैंक में प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्राहक आते हैं। इसलिए स्टाफ पार्किंग के स्थान पर पब्लिक पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही बैंक के सामने की लाइन मे मौजूद दुकानदारों व इसी लाइन में जिला न्यायालय की ओर आगे चलते हुए भी दुकानों आदि को अपने कर्मचारियों, ग्राहकों के वाहनों की व्यविस्थत पार्किंग के लिए समुचित व्यवस्था करने के लिए पाबंद करने की मांग की है।