बीकानेरPublished: Jul 25, 2023 01:47:07 pm
Brijesh Singh
रायसर निवासी जेठूसिंह पुत्र भोजुसिंह राजपूत, आबू रोड सिरोही निवासी किशोर पुत्र लालसिंह तथा खारड़ा लूणकरनसर हालपता करणीनगर निवासी मनोज कुमार सारस्वत पुत्र भूराराम को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जेठूसिंह पर पुलिस की ओर से 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है।
बीकानेर. ट्रांसपोर्टर से 80 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले का मुख्य षड्यंत्रकारी उसका चाचा ही निकला। पुलिस ने आरोपी चाचा सहित 25 हजार के इनामी बदमाश और एक अन्य को गिरफ्तार किया है। सभी बदमाशों के गैंगस्टर रोहित गोदारा से संबंध हैं। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने सोमवार को प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि रायसर निवासी जेठूसिंह पुत्र भोजुसिंह राजपूत, आबू रोड सिरोही निवासी किशोर पुत्र लालसिंह तथा खारड़ा लूणकरनसर हालपता करणीनगर निवासी मनोज कुमार सारस्वत पुत्र भूराराम को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जेठूसिंह पर पुलिस की ओर से 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है।