1979 से लखाणी अपने कुछ साथियों व परिवार के सदस्यों के साथ पेड़ लगाने की मुहिम में जुटे रहे। वर्ष 2010 में सेठ मोहनलाल ओमनारायण लखाणी चेरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की। अब सारा कार्य ट्रस्ट के मार्फत हो रहा है। नापासर कस्बा क्षेत्र में करीब 25 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं। इनमें से 20 हजार पौधे आज भी हरे-भरे हैं। लखाणी ने पहले पहल नीम के पेड़ लगाने से शुरुआत की। अब गुलमोहर, एलस्टोनिया, बकानी, श्यामाकेसिया, बिल्वपत्र, बोतल-ब्रश, अशोक, नागचंपा एवं फाइकस पांडा मरुभूमि के लिए उपयुक्त पौधे ही लगाए जा रहे हैं।
ट्रस्टी कन्हैयालाल लखाणी बताते हैं कि नापासर-सींथल, नापासर-गाढ़वाला सड़क किनारे, रेलवे स्टेशन, श्मशान भूमि में पौधे लगाए गए। अब हर घर में एक पौधा लगाने का कार्यक्रम चल रहा है। पौधे, खाद, दवा, ट्री-गार्ड की व्यवस्था ट्रस्ट की ओर से की जाती है जबकि पौधों की देख-रेख व पानी सींचने की जिम्मेवारी आमजन तथा पौधे लगाने वाले को दी जाती है। अब पेड़ों को लगाने की मुहिम में आमजन भी जुडऩे लगा है। वे बताते हैं कि अच्छी नस्ल के पौधे दिल्ली, जयपुर व सीकर से मंगवाते हैं। यह पौधे छह से आठ फीट बड़े होते हैं। ट्रस्ट ही पौधे की देख-रेख, खाद, पानी, ट्री-गार्ड एवं पेड़ों की देखभाल करने वाले श्रमिकों को भुगतान करता है।
वैसे तो लखानी वर्ष 1979 में ही गांव में हरियाली लाने की कोशिश में जुट गए थे लेकिन इनके इस काम में तेजी 1990 के बाद दिखाई देने लगी। वर्ष 2001 से तो यह काम आंधी-सी रफ्तार के साथ चल पड़ा। वर्ष 2001 तक इनके इस काम में कई लोग जुड़ गए और पूरा कारवां में बन गया। लखानी को इस कार्य के लिए वर्ष 1995 में राज्यस्तरीय वृक्षवृद्र्धक पुरस्कार एवं अमृतादेवी बिश्नोई स्मृति राज्य स्तरीय पुरस्कार भी मिल चुका है। 75 वर्षीय लखानी का कपड़े का व्यवसाय है।
वर्ष 1979 में ओमनारायण लखानी हरिद्वार गए थे। वहां सड़क के दोनों और घनी हरियाली देखकर उनके मन में हरियाली के प्रति भाव जाग्रत हो गया। इसी संकल्प के साथ हरिद्वार से लौटने के बाद उन्होंने बीकानेर-सींथल मार्ग पर पेड़ लगाने की शुरुआत की। इसके बाद नापासर-सींथल मार्ग पर नीम के पेड़ लगाए।