scriptहर वार्ड में एक-एक ईवीएम रहेगी रिजर्व | Every EVM will be reserved in every ward | Patrika News

हर वार्ड में एक-एक ईवीएम रहेगी रिजर्व

locationबीकानेरPublished: Jan 23, 2021 06:29:04 pm

Submitted by:

Vimal

चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक आयोजित

हर वार्ड में एक-एक ईवीएम रहेगी रिजर्व

हर वार्ड में एक-एक ईवीएम रहेगी रिजर्व

बीकानेर. जिले की तीन नगर पालिकाओं के 28 जनवरी को होने वाले चुनाव के दौरान प्रत्येक वार्ड में एक-एक ईवीएम रिजर्व रहेगी। तीनो पालिका क्षेत्रों के 110 वार्डो में चुनाव होना है। शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने कहा कि हर वार्ड में एक-एक ईवीएम रिजर्व रहने से अगर किसी कारणवश कोई तकनीकी खराबी आ जाए तो तुरंत बदला जा सकेगा।

प्रत्येक वार्ड में एक-एक ईवीएम रिजर्व रहे, इसको सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान दल के रवाना होने वाले मतदान अधिकारियों को नोखा, देशनोक और श्रीडूंगरगढ़ में प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैठक में मेहता ने कहा कि पालिका चुनाव के लिए गठित विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारी आपसी समन्वय से कार्य करते हुए सभी तैयारियों को पूरी कर ले। उन्होंने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तीन एरिया मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं जो कि लगातार भ्रमण करते रहेंगे।


मतदान दलों की रवानगी 27 को
जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 28 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए 27 जनवरी को मतदान दल रवाना होंगे। देशनोक के लिए राजकीय करणी उच्च माध्यमिक विद्यालय, नोखा में मांगीलाल बागड़ी महाविद्यालय से तथा श्री डूंगरगढ़ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान से मतदान दल रवाना होंगे। मतगणना 31 जनवरी को होगी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, जिला कलक्टर (शहर) अरूण प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त आबकारी अजीत सिंह राजावत, जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर, न्यास सचिव नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, उप महानिरीक्षक पंजीयन ऋषिबाला श्रीमाली सहित सभी प्रकोष्ठ प्रभारी उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो