scriptसरकारी विभागों को आबकारी विभाग बांट रहा मुफ्त सेनेटाइजर | Excise department is distributing free sanitizer to government departm | Patrika News
बीकानेर

सरकारी विभागों को आबकारी विभाग बांट रहा मुफ्त सेनेटाइजर

पहली खेप में ८२०८ बोलतें आई, वितरण शुरू

बीकानेरMar 28, 2020 / 09:04 am

Jai Prakash Gahlot

सरकारी विभागों को आबकारी विभाग बांट रहा मुफ्त सेनेटाइजर

सरकारी विभागों को आबकारी विभाग बांट रहा मुफ्त सेनेटाइजर

बीकानेर। कोरोना वायरस के संक्ररण के चलते बाजार में सेनेटाइजर की कमी आ गई है। आमजन को सरकारी सेनेटाइजर नहीं मिल रहे है। पुलिस, चिकित्सा एवं प्रशासनिक विभागों के कार्मिकों के लिए सेनेटाइजर बेहद जरूरी है। पिछले दो दिन से श्रीगंगानगर शूगर मिल्स हनुमानगढ़ में सेनेटाइजर बन रहा है।
सरकारी विभागों को सेनेटाइजर आबकारी विभाग की ओर से उपलब्ध कराया जा रहा है। बीकानेर जिला आबकारी कार्यालय को सेनेटाइजर की पहली खेप शुक्रवार को मिल गई। सेनेटाइजर मिलने के बाद उसका वितरण भी शुरू कर दिया गया। जिला आबकारी अधिकारी डॉ. भवानीसिंह राठौड़ ने बताया कि सेनेटाइजर की पहली खेप शुक्रवार को मिल गई, जिसका वितरण शुरू करवा दिया है। सेनेटाइजर नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। पहली खेप में ८२०८ बोलतें मिली है। एक बोतल १८० एमएल की है।
इन विभागों को मिलेगी इतनी
जिला कलक्टर कार्यालय को २८८, पुलिस अधीक्षक कार्यालय को २४००, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को ३८४०, नगर निगम आयुक्त कार्यालय को ९६०, नगर विकास न्यास को ४८०, उपखंड कार्यालय बीकानेर, कार्यालय हाजा, जिला रसद अधिकारी, सहायक आबकारी अधिकारी, निरोदक दल, डिपो मैनेजर आरएसबीसीएल बीकानेर को ४८-४८ बोलतें वितरित की जाएगी। जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर विकास न्यास, नगर निगम एवं सीएमएचओ कार्यालय को सेनेटाइजर का वितरण राजस्थान राज्य स्टेट ब्रेवरेजेज कॉपरपोरेशन लिमिटेड़ आरएसबीसीएल डिपो बीछवाल से वितरण किया जाएगा। इसके अलावा अन्य सभी को आबकारी निरीक्षण वृत बीकानेर ग्रामीण कार्यालय से वितरित किया जाएगा।
चार निजी मिल्स भी बना रही सेनेटाइजर
डॉ. राठौड़ ने बताया कि कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव व संक्रमण रोकथाम के संबंध में भारत सरकार के आदेश के बाद ड्रग कंट्रोलर राजस्थान के आदेश के बाद २३ मार्च को हैंड सेनेटाइजर के उत्पादन व वितरण सहित प्राइसिंग का पर्यवेक्षण वित्त (आबकारी) विभाग कर रहा है। प्रदेश में हनुमानगढ़ शुगर मिल्स में बनने वाला सेनेटाइजर सरकारी विभागों में नि:शुल्क वितरित किया जाएगा। इसके अलावा मैसर्स ग्लोबल स्प्रिट्स लिमिटेड़ बहरोड़ अलवर, मैसर्स विन्टज डिस्टलर्स लिमिटेड़ अलवर, मैसर्स एग्री बायोटेक इण्डस्ट्रीज अजीतगढ़ सीकर एवं मैसर्स एडीएस एग्रो लिमिटेड, रींगस, सीकर क ओर से हैंड सेनेटाइजर बनाया जा रहा है। यह कंपनियां बाजार में नो-लो, नो प्रोफिट के उद्ेश्य से सेनेटाइजर बाजार में बेचेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो