scriptस्थापना दिवस पर प्रदर्शनी: इन अनूठे सिक्कों को देख हो गए अभिभूत, देखें वीडियो | Exhibition on installation day | Patrika News

स्थापना दिवस पर प्रदर्शनी: इन अनूठे सिक्कों को देख हो गए अभिभूत, देखें वीडियो

locationबीकानेरPublished: Apr 15, 2018 11:33:31 am

Submitted by:

dinesh kumar swami

नगर स्थापना दिवस पर पांच दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत हुई।

Exhibition

प्रदर्शनी

बीकानेर . नगर स्थापना दिवस पर पांच दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत शनिवार को हुई। जिला प्रशासन, राव बीकाजी संस्थान व नगर विकास न्यास के संयुक्त तत्वावधान में सुदर्शना कला दीर्घा में दुर्लभ एवं अनूठे सिक्कों की प्रदर्शनी शुरू हुई। जिला कलक्टर अनिल गुप्ता, न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, न्यास सचिव आरके जायसवाल व देहात भाजपा अध्यक्ष सहीराम दुसाद ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
कलक्टर ने सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी भारत भूषण गुप्ता के सिक्कों, नोट, डाक टिकटों, कोर्ट स्टाम्प आदि के संग्रह को अतुलनीय बताया। राव बीकाजी संस्थान के महामंत्री विद्यासागर आचार्य, रामलाल सोलंकी, नरेन्द्र सिंह स्याणी कमल रंगा आदि उपस्थित थे। प्रदर्शनी में पहुंचे लोग स्टाम्प पेपर एवं टिकट, बीकानेर की विभूतियों पर जारी डाक टिकट, सिक्के आदि देखकर अभिभूत हुए। रविवार को राव बीकाजी संस्थान की ओर से शाम 5 बजे नरेन्द्र सिंह ऑडिटोरियम में विचार गोष्ठी होगी।
गणेश मंदिर में आज उड़ेगा चंदा, ‘चंदा प्रदर्शनी’ शुरू
बीकानेर. श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर परिसर स्थित सत्संग भवन में शनिवार से दो दिवसीय ‘चंदा प्रदर्शनीÓ शुरू हुई। उद्घाटन एसबीआई के उपमहाप्रबंधक विनीत कुमार तथा एसएचओ सिटी कोतवाली जसवीर चौधरी ने किया। श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि जिला प्रशासन, नगर
विकास न्यास तथा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रदर्शनी में बृजेश कुमार व्यास, अनिल कुमार बोड़ा तथा कृष्ण कुमार पुरोहित के बनाए गए चंदों को प्रदर्शित किया गया है। कलाकारों ने चंदों के माध्यम से संस्कृति अपनाओ, संस्कृति बचाआे, बाल-विवाह अपराध है, पर्यावरण चेतना, योग , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, राजस्थान भाषा को मान्यता देने आदि के संदेश दिए। रविवार शाम को गणेश मंदिर में चंदा उड़ाकर संस्कृति का निर्वहन किया जाएगा।

‘वाह बीकाणा वाहÓ कार्यक्रम आज
पर्यटन लेखक संघ महफिले अदब की ओर से रविवार को सुबह 10 बजे होटल मरुधर हेरिटेज में बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर ‘वाह बीकाणा वाहÓ कार्यक्रम होगा। जिसमें नगर के युवा व वरिष्ठ रचनाकर हिंदी, उर्दू और राजस्थानी में कलाम पेश करेंगे। डॉ. जिय़ा उल हसन क़ादरी ने बताया कि कार्यक्रम में बीकानेर के इतिहास और संस्कृति पर रचनाएं पेश की जाएंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो