scriptFather-Mohther Thrown Their Girl Child Into The Canal To Save Job | नौकरी बचाने के लिए साढ़े तीन माह की बच्ची को फेंका नहर में | Patrika News

नौकरी बचाने के लिए साढ़े तीन माह की बच्ची को फेंका नहर में

locationबीकानेरPublished: Jan 24, 2023 02:03:25 am

Submitted by:

Brijesh Singh

चौथी संतान लड़की पैदा होने के बाद झंवरलाल ने तीसरी संतान के चलते नौकरी चली जाने के डर से साढ़े तीन महीन की होने पर नहर में फेंक दिया।

नौकरी बचाने के लिए साढ़े तीन माह की बच्ची को फेंका नहर में
नौकरी बचाने के लिए साढ़े तीन माह की बच्ची को फेंका नहर में

बीकानेर. साढ़े तीन माह की बच्ची को नहर में फेंककर उसकी जान लेने के आरोप में सोमवार को पुलिस ने बच्ची की मां और पिता को गिरफ्तार किया है। आरोपी दम्पती ने छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर की आरडी 585 पर बने पुल पर से रविवार को इस बच्ची को नहर में फेंका था। ऐसा करने के दौरान वहां से गुजर रहे दो ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद पति-पत्नी दोनों मोटरसाइकिल पर भाग निकले। ग्रामीणों ने बच्ची को नहर से बाहर निकाला, तब तक पानी में डूबने से उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने खुलासा किया है कि दियातरा निवासी मां गीता मेघवाल और पिता झंवरलाल ने खुद ही बच्ची को नहर में फेंका था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.